केजरीवाल ने महिलाओं से बनाई ‘दूरी’, पंजाब मेनिफेस्टो में नहीं की एक भी घोषणा

नई दिल्ली: केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। आप ने इस दौरान कई घोषणाएं की लेकिन इन घोषणाओं में महिलाओं से सम्बंधित एक भी घोषणा शामिल नही है।

केजरीवाल ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को 25 लाख नौकरी देने का वादा किया है इसके अलावा आप ने कहा है कि पंजाब में उसकी सरकार बनने पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 रुपए पेंशन भी देंगें।

केजरीवाल ने अपने मैनिफेस्टो में किसानों के लिए कहा है की अगर पंजाब में आप की सरकार बनी तो किसानों का दिसम्बर 2018 तक का कर्जा माफ़ किया जायेगा।

नशा मुक्त पंजाब

आम आदमी पार्टी ने पंजाब को 1 महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का वादा किया है। ओसके अलावा ड्रग्स के कारोबार से जुड़े नेताओं को जेल भेजने की बात भी कही गई है। आप ने कहा है कि ड्रग्स केस में फंसे शख्स की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

अन्य वादों में प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज करवाने के लिए 5 लाख तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस देने की बात भी आप के घोषणापत्र में की गयी है।

केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भले ही अपने इस चुनावी घोषणापत्र के माध्यम से युवाओं,किसानों,बुजुर्गों को साधने का काम किया है लेकिन महिलाओं के लिए कोई वादा न करके केजरीवाल ने अपनी महिला विरोधी छवि तो यहाँ दिखा ही दी।

पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है पंजाब में इस वक्त अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार है। आप पहली बार पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही है इससे कांग्रेस और अकाली-बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

LIVE TV