केजरीवाल ने भाजपा सांसद से परिवार में शादी के खर्च पर पूछा सवाल

केजरीवालनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से जानना चाहा कि वह अपनी संतान की शादी का प्रबंध किस प्रकार कर रहे हैं और क्या वह इससे संबंधित भुगतान चेक से कर रहे हैं?

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने शर्मा से यह भी जानना चाहा कि क्या वह शादी के सभी खर्च 2.5 लाख रुपये में ही निपटा रहे हैं, जिसे सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद बैंक खातों से निकाली जाने वाली अधिकतम राशि के रूप में निर्धारित किया है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पूछा, “भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या वह सभी भुगतान चेक से कर रहे हैं? क्या वह ढाई लाख रुपये में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?”

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद केंद्र में संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री शर्मा ने उन्हें दुरुस्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी नहीं, बल्कि बेटे की शादी हो रही है और वह खर्च का भुगतान चेक से कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सांसद शर्मा ने ट्वीट कर केजरीवाल के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हां, मैं सभी भुगतान चेक के जरिए कर रहा हूं।”

LIVE TV