केजरीवाल को मेल से मिली धमकी, गणतंत्र दिवस के दिन हो सकता है हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल के ऑफिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल कर बताया है कि उनपर गणतंत्र दिवस पर हमला हो सकता है। आधिकारिक मेल पर भेजे गए इस ईमेल में बताया गया  है कि गुरुवार को चार लोग उनपर हमला कर सकते हैं। के ऑफिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल कर बताया है कि उनपर गणतंत्र दिवस पर हमला हो सकता है। आधिकारिक मेल पर भेजे गए इस ईमेल में बताया गया  है कि गुरुवार को चार लोग उनपर हमला कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों ने इसके लिऐ पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ है गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकी 9/11 की तर्ज पर हवाई जहाज के जरिए दिल्ली में हमला कर सकते हैं।

इसे देखते हुए ऐतिहासिक राजपथ पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, जहां सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी देश की सैन्य ताकत के प्रदर्शन को देखेंगे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस ऐसे किसी भी हमले से बचने, किसी संदिग्ध हलचल को पहचानने के लिए ऐंट्री ड्रोन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रही है।

पूरे मध्य और नई दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50 हजार जवानों को तैनात किया गया है जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।

LIVE TV