केजरीवाल और ममता की रैली में गूंजा मोदी नाम, जनता ने किया कुछ ऐसा कि भागे उल्‍टे पांव

रैलीनई दिल्‍ली। नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली के आजादपुर मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक सभा में व्यापारियों को संबोधित करने पहुंचे। लेकिन इससे पहले यहां इन लोगों का विरोध शुरू हो गया।

समर्थकों के साथ-साथ व्यापारियों ने इस सभा के विरोध में मोदी-मोदी के नारे लगाए।  व्यापारियों ने केजरीवाल का विरोध करते हुए काले झंड लहराए। इन लोगों का आरोप है कि केजरीवाल केवल इस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं। व्यापारियों के आरोप है कि मंडी में सभा का आयोजन करना केवल राजनीति लाभ का मकसद है।

विरोध कर रहे व्यापरियों का कहना है कि नोटबंदी से वो बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।  इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल के पास कोई समाधान नहीं हैं वो केवल इसे राजनीतिक रंग देने में लगे हैं।  इसलिए वो विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया था जिसमें शिवसेना और आप भी शामिल थी।  वहीं केजरीवाल ने केंद्र के निर्णय के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि नोटबंदी से बीजेपी को राजनीतिक फायदा उठाना है और ये आम आदमी के साथ धोखा है।

LIVE TV