केकेआर ने SRH को दिया 164 रन का लक्ष्य, क्या जीतेगी?…

के 13वें सीजन के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। यह मैच अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। काेलकाता ने शुभमन गिल, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों के दम पर हैदराबाद के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में दो बदलाव करते हुए कुलदीप यादव और लॉकी फर्गुसन को क्रिस ग्रीन और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खिलाया है वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बेसिल थम्पी और अब्दुल समद को शाहबाज नदीम और खलील अहमद की जगह खिलाया 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन की शानदार बैटिंग के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है। जहां मोर्गन 34 रन बनाकर थम्पी की गेंद पर आउट हुए वहीं दिनेश कार्तिक 29 रनों की तेज पारी खेलकर नाबाद रहे।

कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने 17वें ओवर में हैदराबाद के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी के खिलाफ दो चौके बटोरे। इस ओवर में कुल 10 रन आए। इसी के साथ 17 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 121-4 है। इयोन मोर्गन 14 जबकि दिनेश कार्तिक आठ रन बनाकर नाबाद हैं। 

हैदराबाद के तेज गेंदबाज टीम नटराजन ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। रसेल अपनी पारी में 11 गेंदों पर 9 रन ही बना सके। 15 ओवराें के बाद टीम का स्कोर 105-4 है। अब बैटिंग के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं।

कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। क्रीज पर इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल की जोड़ी खेल रही है। हैदराबाद चाहेगा कि वो इस खतरनाक जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ पाए।

कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ हासिल बढ़त को गंवा दिया है। टीम ने कुछ समय में ही शुभमन गिल और नीतिश राणा के विकेट गंवा दिए हैं। 13 ओवरों के खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 93-3 है। इस समय आंद्रे रसेल 5 जबकि कप्तान इयोन मोर्गन बिना खाता खोले नॉटआउट हैं। 

 राशिद खान ने नीतिश राणा से छक्का खाने के बाद शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया है। शुभमन ने प्रियम गर्ग को कैच थमाया और इसके साथ ही उनकी पारी का अंत हो गया है। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। 

राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवाने के बाद शुभमन और नीतिश राणा के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है। केकेआर टीम का स्काेर भी 100 के करीब है। 11 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 80-1 है। 

नौ ओवरों के खत्म होने के बाद पहला स्ट्रेटीजिक टाइम आउट हो गया है। कोलकाता का स्कोर इस समय एक विकेट के नुकसान पर 64 है। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 32 जबकि नीतिश राणा 9 रन बनाकर नाबाद है। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने अभी तक गिरा एक विकेट अपने नाम किया है। 

LIVE TV