केंद्र सरकार की योजनाओं को ठेंगा दिखा रहे जिले के  कर्मचारी

मऊ :(ब्यूरो)केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारत स्वच्छता अभियान जो पुरे भारत में इस समय चलायी जा रही।इस योजना पर जिले के कर्मियो की उदासीनता के चलते पानी फिरता नजर आ रहा है।

इस योजना के तहत कोई भी खुले में शौच न करें इसलिये कर्मचारियों को गावो में घूम घूम कर जनता को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया है।

लेकिन जिले के किसी भी ब्लॉक के कर्मचारी इन दिनों किसी भी गाव में सुबह के समय जनता को खुले में शौच करने से मना करते या सुझाव करते नजर नही आ रहा है।
आखिरकार जब यही हाल रहा जिले के कर्मचारियों का तो फिर कैसे केंद्र की योजनाये आम नागरिक तक पहुचेगा ।
वही सफाई कर्मियो की बात की जाय तो इनकी हालत तो यह कि कुछ गावो को छोड़ दिया जाय । तो इन कर्मियो को कोई पहचानने वाला भी नहीं । गाव के जिन नाले व् नालियो व् रोड के किनारे जमा कूड़े – करकट की सफाई के लिये व् सफाई कर्मियो की नियुक्ति की गयी है। उसमे अधिकतर सफाईकर्मी  आरामतलबी की जिंदगी जी रहे है जैसे मालूम पड़ता है इनके कार्य के प्रति कोई  जवाबदेही ही नही है। आखिर इसके पीछे का क्या कारण यह तो प्रश्नचिन्ह का विषय बनकर रह गया है। इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है।

LIVE TV