केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे किये घोषित, ये हैं मेरठ और सहारनपुर मंडल के होनहार छात्र-छात्राएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। सीबीएसई 12वीं के नतीजों में सहारनपुर के छात्र छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र वत्सल बिंदल ने कॉमर्स स्ट्रीम से 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रेनबो स्कूल के वेदांश त्यागी ने पीसीबी से सेंट मैरी एकेडमी से वंश सैनी ने तथा दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद के हर्ष गाबा ने कॉमर्स स्ट्रीम से 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए लॉर्ड महावीरा अकेडमी की इकरा प्रवीण ने साइंस स्ट्रीम से तथा इसी स्कूल के प्रियम सिंघल ने कॉमर्स स्ट्रीम से 98 प्रतिशत अंक हासिल किए आशा मॉडर्न स्कूल के पार्श्व गोयल तथा इसी स्कूल की ईशानी गौर ने 97.4  प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मेरठ में केएल इंटरनेशनल स्कूल के हयूमैनिटिज़ वर्ग के छात्र फलित ने 99 फीसद अंक प्राप्‍त किए हैं। फलित के इंग्लिश में 99, पोलिटिकल साइंस में 99, साइकोलॉजी में 100, इकोनॉमिक्स में 99, जियोग्राफी में 99, हिस्ट्री में 98 अंक हैं। वहीं दीवान पब्लिक स्कूल की आयुषी राज 99.20  फीसद अंक के साथ सिटी में आगे हैं।

इस साल मेरिट लिस्ट नहीं

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बारहवीं कक्षा में सफल हुए विद्यार्थिों को शुभकामनाएं दी हैं। नोएडा रीजन का रिजल्‍ट 84.87 प्रतिशत रहा है।

पिछले साल से बेहतर रिजल्‍ट 

कुल मिलाकर इस साल का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले  बेहतर रहा है। पिछले साल सीबीएसई के बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 83.40 फीसदी रहा था। लेकिन इस साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से 5.38 फीसदी बेहतर रहा है। बेंगलुरु में सीबीएसई के बारहवीं कक्षा का रिजल्ट  97.05 फीसदी रहा है। इस साल सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।

LIVE TV