गडकरी ने की कई सड़क योजनाओं की घोषणा

 नितिन गडकरीभदोही। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हैलीकॉप्टर लैडिंग में समस्या आने से भदोही सभा स्थल पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने वाराणसी से फोन द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब, किसान, मजदूर का भला तभी होगा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। साथ ही भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की मांगों के अनुसार, बनारस-कमसेठी-भदोही, मछलीनगर-बदशाहपुर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क निधि से इलाहाबाद से हडिया तक फोर लेन निर्माण की घोषणा की । वहीं इलाहाबाद से बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के मार्ग में पड़ने वाले सभी बाजारों में सोलर हाईमास्क एलईडी लाइट लगाने के लिए भी कहा और भदोही में जल्द रिंगरोड रोड निर्माण का अश्वासन भी दिया।

राष्ट्रीय मंत्री एवं परिवर्तन यात्रा संयोजक डॉ.महेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी में बिजली नहीं है,पानी नहीं है ,उद्याोग नहीं है। यूपी की हालत बेहद खराब है। यूपी की हालत सुधारने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा प्रदेश की सरकार अपराधियों की सरकार है। बाप-बेटे,चाचा-भतीजा प्रदेश में केवल नौटंकी कर रहे हैं।सपा-बसपा ने उप्र को बारी-बारी से लूटा है। वहीँ पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा गुंडा सरकार एवं भ्रष्टाचारी सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए है। इस दौरान सांसद विनोद सोनकर, सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, पूर्व प्रदेश मंत्री बिहार नंदकिशोरयादव, एमएलसी केदारनाथ सिंह, प्रदेशमंत्री कौशलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

LIVE TV