केंद्रीय मंत्री का दावा, यूपी में भाजपा दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाएगी

मऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में अब तक के तीन चरणों में हुए मतदान में मतदाताओं में बह रही परिवर्तन के बयार के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि यहां भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में रामकृपाल यादव ने कहा,”पिछले लगभग 14 वर्षो से सपा-बसपा ने प्रदेश को छलने का कार्य किया है।

माफियाराज,गुंडाराज,सरेआम लूट डकैती,भ्रष्टाचार व घोटाला इनके शासन में आम बात हो गए हैं, जिससे प्रदेश की जनता उब चुकी है।” उन्होंने कहा,”बसपा अध्यक्ष बहन जी का केवल एकमात्र लक्ष्य धनोपार्जन है, जिन्हें केवल पैसा बटोरने से मतलब है।

मायावती जहां अपने शासन में घोटालों से धन बटोरती हैं, वही चुनाव में टिकट बेचकर पैसा बनाती हैं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह खाट बिछाकर नौटंकी करने वाले राहुल गांधी अब एक ही खाट पर अखिलेश यादव के साथ सोने लगे हैं।

रामकृपाल ने कहा कि ऐसे में प्रदेश की जनता परिवर्तन की उम्मीद में भाजपा को अपार समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा,”उत्तरप्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं में बाधा पहुचांती है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जहां किसानों के कृषि ऋण माफकर दिए जाएंगे। वही आगे से किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे।”

LIVE TV