केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक, जाँच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: भारतीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैकरों द्वारा हैक कर ली गई है जिससे देश की डिजिटल सिक्युरिटी को लेकर गंभीर सवाल पैदा हो गये हैं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जब सरकार अपनी ही वेबसाइट की सुरक्षा नही कर पा रही तो साईबर अपराधों से कैसे निपटेगी?

 

वेबसाइट हैक होने की जानकारी मीडिया में आने के बाद गृहमंत्रालय ने खुद इसकी पुष्टि की है. NIC(नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) ने हैक होने के तुरंत बाद वेबसाइट को टेम्पररी तौर पर ब्लॉक कर दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

 

वेबसाइट हैक होने की जानकारी आज सुबह होम मिनिस्ट्री के अफसरों को मिली जिसके बाद उसको तुरंत ब्लॉक ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें मंत्रालय ने वेबसाइट ब्लॉक किए जाने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है।

यह पहली घटना नहीं है जब सरकार या सेना की वेबसाइट हैकरों द्वारा हैक की गयी हो अभी पिछले महीने ही पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी (एनएसजी) की वेबसाइट हैक कर ली थी और भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे।

इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिसियल टि्वटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था और आपत्तिजनक कमेंट्स पोस्ट किए गए थे जिसपर राहुल गांधी ने ‘डिजिटल सिक्युरिटी’ को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे तथा एफआईआर दर्ज कराई थी।

LIVE TV