केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

नई दिल्ली। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को उन्होंने अपना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुझे थोड़ा बुखार है और सांस लेने में परेशानी हो रही है। मैं एक अस्पताल में डॉक्टरों के निरीक्षण में हूं। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।

एक अन्य ट्वीट में राज्य मंत्री ने कहा कि बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दाैरान कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।ऐसे में कृपया बीते कुछ दिनों में जो लोग मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। वहीं मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। ट्वीट्स की सीरीज के जवाब में, बिहार के औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

LIVE TV