कृषि अनुसंधान सहयोग पर भारत-फिलिस्तीन समझौते को मंजूरी

कृषि व पशुनई दिल्ली। कृषि व पशु चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत व फिलिस्तीन के बीच हुए एक समझौते को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी के मई में भारत दौरे के दौरान कृषि अनुसंधान, सिंचाई, पशु चिकित्सा क्षेत्र व जलवायु परिवर्तन में सहयोग के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था।

बयान में कहा गया है, “उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्यक्रमों और कार्य योजनाओं के निर्धारण के लिए एमओयू के तहत एक कृषि संचालन समिति का गठन किया जाएगा।”

यह समिति भारत और फिलिस्तीन के बीच सहयोग का एजेंडा भी तय करेगी।

सरकार ने कहा कि पौधा एवं मृदा पोषण, पशुपालन और आधुनिक सिंचाई प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों को कवर करने लिए एमओयू का दायरा बढ़ाया जाएगा।

बयान के अनुसार, इसके कार्यक्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण भी शामिल होगा।

LIVE TV