कृषि विधेयक को लेकर संजय राउत ने किया यह सवाल, क्या सच में मंजूरी के बाद…

राज्यसभा में रविवार को कृषि विधेयक को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस विधेयक को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम ने कृषि बिल को लेकर कहा कि यह किसाने के लिए नई क्रांति और नई आजादी है। यह किसानों के हित में है। लेकिन क्या आप आश्वस्त कर सकते हैं कि यो जो 3 बिल हैं यह मंजूर होने के बाद सच में किसानों की आय को डबल कर देंगे। या इस बिल के बाद एक भी किसान इस देश में आत्महत्या नहीं करेगा।

संजय राउत ने यह भी सवाल किया कि एमएसपी और सहकारी खरीद की व्यवस्था खत्म नहीं की जाएगी। यह सिर्फ अफवाह है। तो क्या अकाली दल की मंत्री ने इन अफवाहों पर ही भरोसा करते हुए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया किया दोनों विधेयक किसानों की आत्मा पर गहरी चोट है। यह गलत तरीके से तैयार किये गये हैं इसी के साथ यह गलत समय पर पेश किये गये हैं।

LIVE TV