कूड़े में आग लगने के कारण जहरीली हुई हवा…

लोकेशन-रायबरेली

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

एक बार फिर स्मॉग के कहर से न सिर्फ दिल्ली एनसीआर बल्कि यूपी कर कई जिले प्रभावित दिख रहे है यही नही इन सबको देखते हुए अन्नदाता किसान अगर अपने खेतो में पराली जलाता है तो उसपर जुर्माना लगा दिया जाता है वही रायबरेली में जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है।

 

रायबरेली शहर के जैतुपुर में  जिला प्रशासन द्वारा डंप किये गए कूड़े में आग लगा दी गई जिससे न सिर्फ राहगीरों को बल्कि स्थानीय लोगो को निकल रहे जहरीले धुंए से दो चार होना पड़ रहा है। यह कूड़े में आग लगाने का सिलसिला कोई आज का नही बल्कि बीते कई महीनों से जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और स्थानीय लोगो ने इसकी कई बार शिकायत भी की पर कोई सुनने वाला नही है।

 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण यातायात ठप…

 

अब सवाल यह उठता है कि आखिर जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र क्यो? किसान खेतो में पराली जलाए तो उस पर जुर्माना और जिला प्रशासन खुद कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाये तो  उस पर जुर्माना क्यो नहीं। जहर रूपी फैल रहे इस प्रदूषण का जायजा लाइव टुडे संवाददाता अखिल श्रीवास्तव ने लिया आप भी देखिए जिला प्रशासन का यह दोहरा चरित्र।

 

LIVE TV