पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष लगाएंगे कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर अंतिम मुहर

कुलभूषण जाधव की दया याचिकानई दिल्ली। कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा विचार कर रहे है। बयान में बताया गया है कि कुलभूषण की दया याचिका पर अंतिम मुहर सेनाध्यक्ष बाजवा ही लगाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी अदालत ने जासूसी के जुर्म में मौत की सजा सुना रखी है।

चीन एक तीर से करना चाहता है दो शिकार, भारत और उसके जिगरी दोस्त को एक साथ बना रहा निशाना

इससे पहले 22 जून को इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कुलभूषण ने पाकिस्तानी सेना के चीफ बाजवा को दया याचिका भेजी थी। क्योंकि पाकिस्तानी मिलट्री कोर्ट ने कुलभूषण की दया याचिका खारिज कर दी थी।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आशिफ गफूर ने बताया कि फ़िलहाल जनरल बाजवा कुलभूषण के खिलाफ मिले सबूतों की जांच कर रहे हैं।

रंग लायी ट्रंप-मोदी की दोस्ती, आतंकवाद की जड़ें काटने के लिए पाक के खिलाफ उठाया तगड़ा कदम

उन्होंने कहा जनरल बाजवा इस मुद्दे पर संतुष्ट होने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।

बता दें कि 10 अप्रैल 2017 में पाक फ़ौज की अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद 10 मई, 2017 को, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी, भारत ने मौत की सजा के खिलाफ इस न्यायालय से संपर्क किया था।

LIVE TV