कुमार विश्वास ने सनी देओल पर किया करारा ट्वीट, लोगों ने इस तरह से दिया जवाब …

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 29 अप्रैल के दिन पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के वक्त सनी के साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे. मगर सोशल मीडिया पर उनके नामांकन की कम, कुमार विश्वास के एक ट्वीट की चर्चा ज्यादा रही. कुमार विश्वास ने सनी की उम्मीदवारी पर तंज भरा ट्वीट किया. और कुछ ही देर में ये ट्वीट वायरल हो गया. इस पर लोग तरह-तरह के रीएक्शन दे रहे हैं.

क्या लिखा है कुमार विश्वास ने?

आम आदमी पार्टी में सक्रिय रहे कुमार विश्वास का डॉक्टर कुमार विश्वास के नाम से ट्विटर हैंडल है. इस ट्विटर हैंडल से 29 अप्रैल को दिन में करीब 11:48 पर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-

‘बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुँचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मज़बूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फ़िल्म ‘भाईसाहब’ के बाद गुरुदासपुर से लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए सन्नी देओल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरें हैं! हम और हमारा ‘लोकतंत्र’ शायद यही डिज़र्व भी करते हैं.’

नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने किया रेप, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाई !

कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर फौरन रिएक्शन भी आने लगे. राज आनंद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,

‘आप भी तो आम आदमी पार्टी से अमेठी में लोकतंत्र मजबूत करने गए थे. मगर अफसोस वहां की जनता ने आपको दो टके के गवइया से ज्यादा कुछ नहीं समझा. शायद आप यही डिज़र्व भी करते हैं.’

 

इस यूजर को कुमार विश्वास ने तुरंत ब्लॉक कर दिया. रजनीश बांकुरा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने राज आनंद की बात का समर्थन किया. और ट्वीट किया-

‘भाई आपने चुभती चीज लिख दी. ऐसे ही कुछ दिन पहले किसान गजेंद्र, जो इन लोगों की नज़रों के सामने शहीद हुआ, उसके बारे में इनसे सवाल पूछा, कुमार जी के मुखारविंद से कुछ नहीं निकला. यहीं पर आप इनकी किताब की तस्वीर पोस्ट करके 2 शब्द लिख दो, तुरंत लाइक मिलेगा. ये हैं लोकतंत्र के प्रहरी.’

 

आम आदमी पार्टी में साइडलाइन हैं कुमार विश्वास

कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे कुमार विश्वास इन दिनों पार्टी में साइडलाइन हैं. कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल से मतभेदों के चलते कुमार विश्वास को पार्टी में किनारे कर दिया गया है. वक्त-बेवक्त वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसते रहते हैं. बीच में उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थीं. पर अब वे सनी देओल के जरिए भाजपा के परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. वैसे कुमार विश्वास अब तक आम आदमी पार्टी में ही हैं. न तो उन्हें पार्टी ने निकाला है. और न उन्होंने पार्टी छोड़ी है.

 

LIVE TV