कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच कुमारस्वामी और कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का संकट गहराता जा रहा है. शनिवार को 13 विधायकों ने इस्तीफा देने के बाद अब उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, बागी विधायकों ने यहां तक कह दिया है कि वो अब बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इस सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका से लौट आए हैं. अब से कुछ देर में जेडीएस की बैठक होगी.

कुमारस्वामी

बेंगलुरु में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस नेताओं के बीच की बैठक भले ही खत्म हो गई है लेकिन कर्नाटक का सियासी संकट अभी थमा नहीं है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेडीएस को लगता है कि यह संभव नहीं है कि उनके 3 विधायक जो मुंबई में हैं, वापस आएंगे.

बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में चल रही बैठक में जेडीएस के दो विधायक नहीं पहुंचे. इनके नाम हैं-रामास्वामी और रविंद्र श्रीकांथैया. हालांकि इन दोनों विधायकों ने मीटिंग में न पहुंचने का कारण भी बताया है. रामास्वामी ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को फोन को निजी कारणों का हवाला दिया था. वहीं रविंद्र जेडीएस नेताओं के लिए उपलब्ध नहीं थे.

झरना नाले में गिरी लखनऊ से दिल्ली जा रही बस, 29 की मौके पर मौत कई घायल

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री परमेश्वर ताज वेस्ट एंड होटल में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलने पहुंचे हैं. वह मुख्यमंत्री को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे. अब से कुछ ही देर में जेडीएस की बैठक होगी.

राज्य के गृह मंत्री एमबी पाटिल ताज वेस्ट एंड होटल पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी. गठबंधन कोर्ट भी जा सकता है.

इस्तीफा दे चुके विधायक सोमशेखर ने मीडिया को मुंबई में संबोधित किया. उन्होंने कहा, हम 10 विधायक यहां हैं. हम लोग इस्तीफा दे चुके हैं. हम राज्यपाल को इसके बारे में बता चुके हैं. हम 10 साथ हैं. रामलिंगा और मुनीरत्ना और आनंद सिंह कल मुंबई आएंगे. सोमशेखर ने कहा, हम 13 विधायक अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे और न ही हम कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, हमने मुख्यमंत्री बदलने की मांग नहीं की

बिहार में बढ़ रही हिंसा घटनाओं के मद्देनजर, राजद सरकार ने जदयू पर उठाया यह सवाल…

इस मामले पर एचडी कुमारस्वामी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवगौड़ा ने कहा, अगर मेरी पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. मैं बीजेपी के साथ नहीं जा रहा. हमारी गठबंधन सरकार राज्य की भलाई के लिए है. जेडीएस हेडक्वॉटर्स में उन्होंने कहा, मैंने एच विश्वनाथ से बात की है. अगर दोनों पार्टियां तय करती हैं कि सिद्धारमैया सीएम बनें या कोई और तो मुझे कोई परेशानी नहीं है.

 

 

 

 

 

LIVE TV