रात भर विधानसभा में रहे BJP नेता, कुमारस्वामी सरकार पर बढ़ रहे संकट के बादल

एक तरफ कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी फ्लोर टेस्ट कराने पर अड़ गई है. जिसके बाद बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया था कि सभी बीजेपी विधायक जबतक फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तबतक सदन में ही रुकेंगे और ऐसा ही हुआ. बीजेपी विधायकों का सोना, डिनर औ फिर शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक भी सदन में ही हुआ.

कुमारस्वामी

अगर आज भी स्पीकर इस्तीफों या फिर अयोग्यता पर फैसले नहीं लेते हैं. या फिर सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही दोबारा सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

आज का राशिफल, 19 जुलाई 2019, दिन- शुक्रवार

गुरुवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाया था, जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया था. विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया था. लेकिन राज्यपाल वजुभाई वडाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी. फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ. ऐसे में आज विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नज़र है.

LIVE TV