चार दिन में गायब हुई सैकड़ों साल पुरानी नदी

कुदरत का करिश्मायूकॉन। मौसम में बदलाव की वजह से ग्लेशियर पिघलने के चलते कनाडा से बहने वाली 150 मीटर चौड़ी स्लिम्स नदी सिर्फ चार दिन में सूख गई। ये नदी कनाडा के कास्कावुल्श ग्लेशियर से सेकड़ों साल पहले से बह रही थी। वैज्ञानिक कुदरत के इस कमाल को ‘रिवर पाइरेसी’ (नदी की चोरी) का नाम दे रहे हैं।

कुदरत का करिश्मा

बता दें पिछले दिनों मौसम के चलते ग्लेशियर की बर्फ काफी तेजी से पिघली जिससे नदी के पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि ‘गायब’ ही हो गया।

वैज्ञानिकों ने बताया, बहाव की दिशा बदलने की वजह से नदी अपनी पुरानी जगह से लगभग खाली हो गई और नदी ने एक अलग ही रास्ता बना लिया। फिलहाल ये नदी अलास्का की खाड़ी की ओर से बह रही है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, नदी सूख चुकी है और इस तरह के बड़े बदलाव में काफी लंबा वक्त लगता है।

उन्होंने कहा कि नदी के इस तरह पतली धारा में रास्ता बदलने के पीछे ग्लोबल वॉर्मिंग का भी हाथ हो सकता है।

LIVE TV