कुछ जगहें बदल देंगी आपकी आदतें, जानिए कैसे

कुछ ख़ास चीजेंरोजमर्रा की जिन्दगी में हम अपने चारों ओर तरह-तरह की चीजें देखते हैं। कुछ ख़ास चीजें मसलन, साधारण सा दिखने वाला डस्टबिन, पार्क, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर बेंच, सड़कों पर डिवाइडर और ऐसा बहुत कुछ। पर क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि इनके डिजाइन, लुक और मटीरियल के पीछे कोई ख़ास वजह तो नहीं।

कुछ ख़ास चीजें

अब आपके मन में यह ख्याल भी आ रहा होगा कि ऐसी भी क्या वजह या ऐसा क्या ख़ास है इन चीजों में।

बता दें कि  कुछ ख़ास चीजें एक ख़ास मकसद के साथ बनाई जाती हैं।

मकसद इंसान के व्यवहार में बदलाव लाने का। ऐसा माना जाता है कि इंसान जिस काम में एक बार मशगूल हो जाता है तो वो उससे बाहर निकलना ही नहीं चाहता।

आपने कई बार बच्चों को स्कूल और कॉलेज की सीढि़यों पर बनी रेलिंग से अक्सर फिसलते देखा होगा। कभी-कभी हम खुद पब्लिक पार्क या स्टेशन में लगी बेंच पर एक बार कब्ज़ा जमा लेने के बाद उसे छोड़ने को तैयार नहीं होते।

ऐसा ही नजारा कुछ ट्रेनों में भी देखने को मिलता है कि लोग जनरल सीटों पर ऐसे कब्जा कर लेते हैं कि दूसरे को मौका ही नहीं मिलता।

इसलिए विशेषज्ञों ने इन सभी जगहों पर इस्तेमाल होने वाली कुछ ख़ास चीजें ख़ास तौर पर बनाई हैं, ताकि इंसान के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके। आइये इस बात के कुछ उदाहरण हम आपको देते हैं।

सार्वजनिक बैठने की जगह पर मेटल की सीट

कुछ ख़ास चीजें

 

इन सीटों को बनाने में मेटल और बोल्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह यह है कि बाइक सवार या स्केटर्स हर जगह रोमांच हासिल करने की फिराक में रहते हैं। उन्हें ऐसा करने से रोका जा सके। इस तरह की सीटों की वजह से यह लोग पब्लिक के बैठने की जगह पर अपनी सिली हरकते नहीं कर पायेंगे।

सैंडपेपर की तरह बनावट वाली रेलिंग

कुछ ख़ास चीजें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इन रेलिंग्स को बनाने के लिए सतह पर सैंड की तरह एहसास कराने वाला मटीरियल इस्तेमाल किया जाता है जो इसे रफ और खिसखिसा अहसास देने वाला बना देता है। जिससे लोग इस रेलिंग को छूने और इस पर चढ़ने से बचते हैं। इस तरह की रेलिंग का इस्तेमाल ज्यादातर ब्रिज के ऊपर किया जाने लगा है ताकि लोगों की आत्महत्या करने की भावना को बदला जा सके।

एंटी क्लाइमबिंग पेंट

3-anti-climbing-paintइस पेंट की खासियत यह है की यह जिस भी दीवार पर लगा दिया जाता है वो सतह हमेशा चिपचिपी और फिसलन वाली बनी रहती है ताकि दीवारों पर कोई चढ़ने की कोशिश न कर सके। साथ ही साथ अगर कोई इस दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता है तो उसके हाथ पैरों के निशान दीवार पर छूट जाते हैं।

कोल्ड हार्ड बेंच

सार्वजनिक बैठने की जगह पर मेटल की सीटइन्हें बनाने के लिए स्टील का इस्तेमाल किया जाता है। इसके मैटीरियल और बनावट की वजह से लोग ज्यादा देर तक इस पर बैठ नहीं पाते।

आगे की और झुकाव वाले बेंच

कुछ ख़ास चीजेंइन बेंच को बनाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है और फिर उन्हें स्टील से पेंट किया जाता है। इस बेंच की बनावट आपको बैठने का मौका नहीं देती इस पर सिर्फ आप सहारा ले सकते हैं। इसका डिजाइन आपको बैठने का मौका नहीं देता।

हत्थों वाली बेंच

कुछ ख़ास चीजेंइन बेंच की खासियत इसमें लगे हुए हत्थे ही है जो आपको बैठने का मौका देते है पर आपको लेटने का मौका नहीं देते। ज्यादातर देखा जाता है की अगर किसी प्लेस पर इंसान को बैठने को मिल जाए तो वह लेटने की जुगाड़ बनाने में लग जाता है।

तिरछी बनावट वाले डस्टबिन

कुछ ख़ास चीजेंइसकी ख़ास बनावट इंसान के व्यवहार में ख़ासा बदलाव लाती है। ज्यादातर देखा गया है की लोग अपने घरों का कूड़ा पैकेट में इकट्ठा करते है और फिर जाकर उसे डस्टबिन में डाल दते हैं। इसकी बनावट की वजह से आप इसमें कूड़ा तो डाल सकते है पर कुछ बाँध के नहीं डाल सकते। साथ ही इसका इस्तेमाल बैठने के लिए भी नहीं किया जा सकता।

ब्लू लाइट्स

कुछ ख़ास चीजेंब्लू ग्लास से सील लैम्प जो नीली रोशनी देते है। यह लाईट मुख्यतः लोगों की ड्रग्स लेने की आदत को दूर करती है। खासियत यह है की यह लाईट इंसान के दिमाग को ठंडा रखती है और दूसरा इस लाईट में नसें साफ़ नहीं दिखाई देती हैं। इससे एडिक्ट इंजेक्शन का प्रयोग नहीं कर पाता है।

LIVE TV