कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे फ्रांस के भेजे राफेल, भारतीय वायु सेना करेगी स्वागत

अपने पड़ोसी देशों की चालबाजी से भारत अब तंग आ चुका है। वहीं अब देश उन सभी को मुंह तोड़ जवाब देने का भी पुख्ता इंतजाम करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में भारत ने फ्रांस से कुछ राफेल विमानों का सौदा किया था। जिसमें कुछ राफेल विमान पहले ही फ्रांस के द्वारा भेजे जा चुके हैं वहीं उसमें से बचे हुए 3 और विमान भारत भेजे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार फ्रांस के आसमान से आज यानी बुधवार को 3 और विमान भारत की धरती पर लैंड होंगे। वहीं विमानों में यूएई के आसमान में ही ईंधन भरा जाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार तीन राफेल लड़ाकू विमानों की खेप आज फ्रांस से बिना रुके भारत के अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे।

इन राफेल विमानों के भारतीय वायु सेना में शामिल हो जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय वायु सेना पहले से भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। इस बड़े समझौते पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। इसी के साथ भारत भी अपने दुश्मनों की हर एक चाल का करारा जवाब दे पाने में पूर्ण रूप से सक्षम होगा। आपको बता दें कि ये तीनों विमान विमान फ्रांस से भारत की दूरी बिना रुके तय करेंगे। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आसमान में ही तीनों विमानों में उड़ान के दौरान ही ईंधन (एयर टू एयर रिफ्यूलिंग) भरा जाएगा। 

LIVE TV