कुके ने मारी पेंटाथलन वर्ल्ड कप में बाजी…

james-cooke_5715f5cf65c3aएजेंसी/ब्रिटेन : ब्रिटेन के जेम्स कुके ने आधुनिक पेंटाथलन वर्ल्ड कप के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस इवेंट की आधिकारिक वेबसाइट pentathlongb के अनुसार हंगरी के एडम मारोसी ने रजत पदक और उन्हीं के हमवतन बेंसे डेमीटर ने कांस्य पदक अपने नाम किया है.

कुके फेंसिंग में 16वें, तैराकी में पहले, राइडिंग में 11वें स्थान पर रहे. उन्होंने दौड़ और निशानेबाजी की संयुक्त प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की. उनका कुल स्कोर 1,491 अंक रहा. वहीँ मारोसी का कुल स्कोर 1,486 और डेमीटर का कुल स्कोर 1,481 अंक रहा.

प्रतियोगिता में इटली के पिएरापाओलो पेट्रोनी चौथे, फ्रांस के गौथिएर रोमानी पांचवे, लिथुआनिया के जस्टिनास किंडेरिस छठे , लातविया के रसलन माकोनेशेवि सातवें और दक्षिण कोरिया के जुंग जिन्हवा आठवें स्थान पर रहे.

LIVE TV