कुंभ मेले में गोरखनाथ अखाड़े में लगी भयानक आग

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में 5 जनवरी को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुंभ मेला के सेक्टर 13 स्थित गोरखनाथ अखाड़े के दो टेंट में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.

कुंभ मेला

हालांकि इस दौरान टेंट में रखी कुर्सी, मेज आदि खाक हो चुका थीं. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा कि लगातार ब्लोवर चलने के कारण आग लगी है, जिससे मौके पर मौजूद सोफा कुर्सी जलकर खाक हो गए हैं. इसके कारण 2 टेंट भी जल गए हैं. आग पर तुरंत काबू कर लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के बाद आधी अधूरी जीत से काम चला रहीं ममता सरकार…
बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़े में आग लग गई थी. तंबू की नगरी में तेज हवा के कारण आग लगने से अफरातफरी मच गई थी. मकर संक्रांति पर्व पर पहले शाही स्थान के पूर्व दिगंबर अनी अखाड़े में लगी के कारण सामान जल गया था. हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई थी.

LIVE TV