कुंभ में आयी इस महिला साधू की सच्चाई जानकर सबके उड़ गए होश, आप भी जानें…

कुंभ में तरह-तरह के साधु-संन्यासियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इनमें कई पढ़े-लिखे साधु-संत भी हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रत्यंगीरा नाथ, जो एक महिला अघोरी हैं और इस समय प्रयागराज कुंभ में हैं।

हैरानी की बात तो ये है कि ये महिला अघोरी काफी पढ़ी-लिखी और शादीशुदा हैं।

वायरल

प्रत्यंगीरा की 2007 में शादी हुई थी। उनकी एक बेटी भी है, लेकिन 8 साल पहले उन्होंने सबकुछ त्याग कर श्मशान का रास्ता चुन लिया और महिला अघोरी बन गईं।

आमतौर पर महिलाओं का श्मशान या कब्रिस्तान जाना मना है, लेकिन ये महिला अघोरी श्मशान में ही शिव साधना करती हैं।

ये महिला अघोरी गले में नरमुंडों और रुद्राक्ष की माला पहनती हैं। साथ ही काले रंग के कपड़े पहनती हैं और सिर पर भी काले रंग की पगड़ी और एक विशेष अंगूठी धारण करती हैं।

आतंकी हाफिज सईद ने खोला पत्रकारिता का स्कूल, इन विषयों की होगी पढ़ाई

प्रत्यंगीरा सिर्फ रात में ही भगवान शिव और मां काली की साधना करती हैं।

इस महिला अघोरी का कहना है कि वो लोगों के कल्याण के लिए ही अघोरी बनी हैं। वो सभी की मदद करना चाहती हैं।

उनका कहना है कि वो दैवीय ऊर्जा से लोगों के दुख दूर करना चाहती हैं।

LIVE TV