कुंभ नगरी में पहली बार लगी कश्मीरी पंडितों पर हुई क्रूरता की तस्वीरों वाली प्रदर्शनी…

रिपोर्ट सईद रजा.

प्रयागराज-  

प्रयागराज मे गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम की रेती पर कुंभ जैसा धार्मिक आध्यात्मिक मेला लगा हुआ जहाँ धर्म ,संस्कृति ,संस्कार , के साथ संतो और गृहस्थो का समागम होता है।

इसी समागम मे कश्मीर मे हुए हिन्दुओं के साथ क्रूरता व अपने ही घर से बेघर कर उनका उत्पीड़न करने जैसी घटना को चित्रो की प्रदर्शनी लगा कर हिन्दुओं को जागृति करने की कोशिश की जा रही।

प्रयागराज

इस प्रदर्शनी को सनातन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से लगाई गई है।

जिसमे कश्मीरी हिन्दुओं के साथ बंगलादेश और पाकिस्तानी हिन्दुओं पर भी जो जुल्म हो रहे उसे भी प्रदर्शित किया गया है।

इस प्रदर्शनी मे खासकर जो कश्मीरी पंडितों पर जुल्म हुये ये सभी तस्वीरे फ्रांस के एक पत्रकार जिसने इस पर रिसर्च किया।

खास बात : पिछले पांच साल में भाजपा ने नहीं किया कोई विकास

उनके माध्यम से ये पूरी तस्वीरे इस संस्थान को मिली जिसे यहाँ कुंभ मेले मे प्रद्शनी के माध्यम से लगाकर लोगों तक इसे पहुचाया जा रहा है।

जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाकर फिर से कश्मीर मे कश्मीर से बेघर किये गये पंडितों को वहाँ सुरक्षित पुनरस्थापित किया जाये।

यह प्रदर्शनी के 5 हजार स्थानो पर लगाने के साथ प्रयागराज के कुंभ मे पहली बार लगाई गई है।  जिसे देखने के लिए काफी संख्या मे लोग इकट्ठे हो रहे।

LIVE TV