कुंभ के मद्देनजर आज कुछ जगहों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

प्रवासियों की अगवानी की तैयारियां पूरी होने के बाद बुधवार को पुलिस तथा अन्य विभागों ने ग्राउंड रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिन जिन रूटों पर प्रवासियों को जाना है, सभी जगह रिहर्सल किया गया। उधर गुरुवार को प्रवासियों के यहां पहुंचने के बाद कुछ जगहों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।

कुंभ के मद्देनजर
कुछ जगह थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोकी जाएगी। बुधवार शाम को ब्रीफिंग के बाद ग्राउंड रिहर्सल किया गया। जहां जहां प्रवासियों को जाना है, उन सभी जगह डीआईजी और डीएम समेत सभी बड़े अधिकारी और सुरक्षा में लगाई गई टीमें पहुंचीं। स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सभी विभाग जो अगवानी में शामिल रहेंगी, सभी के अधिकारियों ने रिहर्सल में हिस्सा लिया।

एसपी सुरक्षा आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 24 जनवरी को सेक्टर 2, 3, 4, 18, 19 और 20 में वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा। इन सेक्टरों में जाने वाले वाहनों को निकटवर्ती पार्किंग में खड़ा करने की सुविधा दी जाएगी।

ऑफिस में समय से 3 मिनट पहले लंच करने पर मिली ऐसी सजा, जिसे जान काँप जायेगी आपकी रूह…

मीडिया के लोग अपने पास के साथ निर्धारित स्थल तक अपने वाहन से जा सकते हैं। गुरुवार की सुबह से हनुमान मंदिर, अक्षयवट और संगम स्नान घाट आने वाले श्रद्धालुओं से निर्धारित समय से पहले पूर्जा अर्चन की सलाह दी गई है। यातायात प्रतिबंध सख्ती से लागू किए जाएंगे। कहीं से कोई छूट नहीं दी जाएगी।

संगम पर एटीएस के कमांडो ने की चेकिंग
प्रवासी भारतीयों के कुंभ नगरी में आगमन को देखते हुए संगम समेत तमाम संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। एटीएस के कमांडो ने संगम क्षेत्र, अरैल, हनुमान मंदिर और अक्षयवट के आस पास बुधवार को गहन चेकिंग की। इस दौरान बीडीडीएस की टीमें भी मौजूद रहीं। हैंड डिटेक्टर से संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई। एटीएस के कमांडो के साथ अर्धसैनिक बलों के कमांडो और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

LIVE TV