किसान आंदोलन पर ब्रिटेन की संसद में हुई चर्चा, सरकार बोली- यह भारत का घरेलू मामला

भारत में लगातार कई माह से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ब्रिटेन की संसद में चर्चा हुई। आंदोलन कर रहे किसानों की सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटेन की संसद में याचिका डाली गयी थी। जिसके बाद यह चर्चा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस याचिका पर एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।

लंदन के पोर्टकुलिस हाइस में 90 मिनट तक चली चर्चा में कंजर्वेटिव पार्टी की थेरेसा विलियर्स ने इस दौरान साफ किया कि यह भारत का आंतरिक मामला है और इस मामले को लेकर किसी विदेशी संसद में चर्चा नहीं की जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी ब्रिटिश सराकर की ओर से किसान आंदोलन को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। हालांकि हर बार उन्होंने इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया है।

LIVE TV