किसानो ने की 26 मार्च को भारत बंद करने की पूरी तैयारी, मिला रहा कई यूनियनों का समर्थन

दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हजारों किसान उनका आंदोलन जारी है।आंदोलन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। 26 मार्च यानी कल के लिए भारत बंद की तैयारी किसान संगठनों ने कर लिया है। इसमें आंदोलन में किसानो को कई यूनियनों की ओर से समर्थन मिल रहा है। इस भारत बंद आंदोलन में किसानों को व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी समर्थन पूरा मिलेगा। किसान नेताओं ने स्थानीय लोगों से बंद करने पर होने वाली परेशानी के लिए क्षमा मांगा और सहयोग करने की अपील किया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन और भारतीय किसान यूनियन (युवा) अध्यक्ष गौरव टिकैत का कहना है की 26 मार्च का भारत बंद आंदोलन को सफल बनाएंगे। इसमें किसानों के अलावा व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है।

और उन्होंने कहा कि गाजीपुर बार्डर पर दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली लेन जो कुछ दिनों पहले तक दिल्ली पुलिस ने बंद किया था, उसे अब किसान 26 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद करेंगे। इस दौरान एंबुलेंस, स्कूली वाहन, सेना के वाहन, विदेशी पर्यटकों के वाहन और फूड सप्लाई और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन नहीं रोका जाएगा।

किसान नेता डीपी सिंह का कहना है की भारत बंद में हमें सभी वर्गों का समर्थन पूरी तरह मिल रहा है। इस आंदोलन को हम एतिहासिक बनाएंगे। गाजीपुर बार्डर आंदोलन समिति के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि, 26 मार्च का बंद पूरी तरह से स्वभाविक बंदी होगी। कहीं किसी को कोई समस्या नहीं आने दिया जाएगा। व्यापारी स्वभाविक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और बस व ट्रक यूनियनें भी खुद से बंद में सहयोग करेंगे। छोटे शहरों की सफाई मजदूर यूनियनों भी हमारा समर्थन कर रहे है।

LIVE TV