किसानों पर बीजेपी नेता का विवादित बयान, मरे वही जो जोतते कम चाटते ज्यादा हैं

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आत्‍महत्‍या करने वाले किसानों पर आपत्तिजनक बयान दिया है मध्यप्रदेश के  इस बयानवीर बीजेपी नेता का विवादित बयान एक कार्यक्रम में आया है जंहा वो बोल गये कि ‘मरे वो किसान हैं जो कम और सब्सिडी चाटने का व्‍यापार ज्‍यादा करते हैं’।

शर्मा ने कहा कि ”हमने अच्‍छे-अच्‍छे पैसे वालों को मरते देखा है लेकिन असली किसान को आज भी लड़ते देखा है मरते नहीं देखा. मरे वे किसान हैं जो किसानी कम सब्सिडी चाटने का व्‍यापार ज्‍यादा करते हैं। मरे वे लोग हैं जिन्‍होंने किसानी को बदनाम किया है। उन्‍होंने सोच लिया कि मेरी खेती है, मैं एक एकड़ जमीन पर 50 क्विंटल गेंहू उगाऊंगा तू तो क्‍या भगवान भी आए तो नहीं उगा सकता भाई। हम लोग किसान हैं नहीं उगा सकते लेकिन तुम लोगों ने खेती को भी बदनाम किया है।”

मीडियाकर्मियों से बातचीत में भी शर्मा अपने बयान पर कायम रहे उन्‍होंने बताया कि असली किसान कभी आत्‍महत्‍या नहीं करता। कुछ लोग जिन्‍होंने नंबर दो पैसे बनाए,  कर्ज उठाया, दारू पी, इन्‍होंने ही बदनाम किया।

भाजपा नेताओं की ओर से किसान विरोधी बयान पहली बार नहीं है इससे पहले बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने कहा था कि नोटबंदी से किसानों को परेशानी होने की कोई खबर नहीं आई है लेकिन इससे शादियों में होने वाले फालतू खर्चे और शराब के इस्तेमाल में खासी कमी आई है लोन पर पैसे लेने से फिलजूलखर्ची की आदत हो जाती है।’

गौरतलब है कि देश में किसानों की हालत काफी खराब है इसके चलते देशभर में आत्‍महत्‍या करने वाले किसानों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है साल 2014 में 5650 किसानों ने सुसाइड की थी और 2015 में यह संख्‍या बढ़कर 8000 के पार चली गई थी। पंजाब, महाराष्‍ट्र, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा किसानों ने सुसाइड की है।

LIVE TV