किसानों ने ‘शहीदी रन’ का आयोजन किया, तो ऋचा चड्ढा ने किया ऐसे रियेक्ट

आज शहीद दिवस के मौके पर आंदोलन कर रहे किसानो ने शहीदी रन का आयोजन किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सन 1931 में आज ही के दिन यानी 23 मार्च को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गयी थी। क्रांतिकाररियों की शहादत को याद करते हुए हर साल 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है। आज इसी मौके पर दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने शहीदी रन का आयोजन किया। इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी थी जो अब काफी वायरल हो रहीं हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए एक ट्वीट किया है। वो किसानों के इस आयोजन से काफी खुश दिख रहीं हैं।

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हर दिन हमारे देश के यह किसान हमारे इस जीवनचक्र में खुद को जीवंत बनाए रखने के लिए नए और रचनात्मक विचारों के साथ सामने आते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर हमारी मुख्यधारा की यह मीडिया दर्शाती है कि वह बहुत ही डरे हुए हैं। वे रोजाना ही दिल जीत रहे हैं।” ऋचा के इस ट्वीट के बाद उनकी फैंस की तरफ से काफी रियेक्ट कर रहे हैं। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के उन चर्चित चेहरों में से हैं जो हर विषय पर खुल कर अपनी राये रखती हैं। इसी के चलते वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऋचा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली ही। इसी साल ऋचा एक्टर अली फजल के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं।

LIVE TV