यूपी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लिया किसानों की कर्जमाफ़ी का फैसला

किसानों की कर्जमाफ़ीमुंबई: कर्ज माफ़ी के मुद्दे पर चौतरफा घिरी भाजपा ने इस संकट से उबरने के लिए बड़ा दांव चला है. महाराष्‍ट्र सरकार ने सभी किसानों की कर्जमाफ़ी करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद किसान संगठनों ने सोमवार को आयोजित किया जाने वाला प्रदर्शन रद्द कर दिया है.

किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए बनेगी कमेटी

महाराष्ट्र के किसानों और राज्य सरकार के बीच रविवार को चली बैठक में तय किया गया है कि कर्ज़ माफ़ी के लिए सरकार और किसानों की कमेटी बनेगी और किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे.

शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्ज माफी सहित किसानों की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए छह सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की थी.

इस समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल करेंगे. ये समिति किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

LIVE TV