पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों के हक में पीएम मोदी के सामने रखी विशेष मांग

किसानों का कर्ज माफनई दिल्ली। पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पंजाब के किसानों का कर्ज माफ करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की। अमरिंदर ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अमरिंदर ने कहा कि यह एक शिष्टाचार बैठक थी और बैठक के दौरान किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर चर्चा हुई।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है, लेकिन उनकी राज्य सरकार राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तय समयसीमा के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पंजाब में किसानों द्वारा हाल में खुदकुशी किए जाने के कई मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने पंजाब के किसानों को कर्ज के भंवर से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री से विशेष पैकेज की घोषणा करने का अनुरोध किया है।

अमरिंदर ने कहा, “किसानों पर बढ़ता जा रहा कृषि कर्ज पंजाब में खेती को खत्म कर रहा है, जिससे न सिर्फ देश की खाद्यान्य सुरक्षा को खतरा होगा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इस संवेदनशील राज्य की सामाजिक समरसता भी खतरे में है।”

देश में हरित क्रांति का अगुआ रहा पंजाब देश के कुल खाद्यान का 50 फीसदी उत्पादन करता है, जबकि देश की कुल कृषि भूमि का मात्र 1.54 फीसदी हिस्सा ही इस राज्य में पड़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी के लिखी चिट्ठी में अमरिंदर ने कहा है कि पंजाब में किसानों पर कुल 80,000 करोड़ रुपये का कृषि कर्ज है और सहकारी क्षेत्रों में फसली कर्ज को मिलाकर यह राशि 12,500 करोड़ हो जाती है।

LIVE TV