किसके हाथ होगी कमान ? क्या कहते हैं एग्जिट पोल …

लोकसभा 2019 चुनाव के लिए सभी चरणों का मतदान हो चुका है और एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. फाइनल नतीजों का ऐलान चुनाव आयोग 23 मई को करेगा.

क्या है एग्जिट पोल के नतीजों में

-सर्वे में दिल्ली में बीजेपी के लिए खुशखबरी है. सात लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 6-7 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है.

 

-सर्वे में तमिलनाडु में बीजेपी के लिए खुशखबरी नहीं है. एनडीए को सिर्फ 0-4, यूपीए को 34-38 सीट और अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी राज्य में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन के तहत लड़ रही है. वहीं कांग्रेस डीएमके के साथ. तमिलनाडु की 39 सीटों पर 2014 में बीजेपी को 1, एडीएमके को 37 और पीएमके को 1 सीट मिली थी.

 

-केरल की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक केरल में एनडीए को 0-1, यूडीएफ को 15-16 और यूडीएफ को 3-5 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. 2014 में केरल की 20 सीटों में से 11 कांग्रेस ने जीती थीं. भाजपा को 0, वामदलों को 7 और निर्दलीय को 2 सीट मिली थीं.

 

-तेलंगाना में तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है. यहां की 17 लोकसभा सीट में से बीजेपी को 1-3 सीट, कांग्रेस को 1-3 सीट, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की टीआरएस को 10-12 और असदुद्दीन ओवैसी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. 2014 में भाजपा को 01, कांग्रेस को 02, टीआरएस को 11 और अन्य को 3 सीट मिली थीं.

 

– सर्वे में आंध्र प्रदेश में न तो बीजेपी को कोई सीट मिल रही है और न ही कांग्रेस को. यहां जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस को 18-20 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं चंद्र बाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को 4-6 मिलने की बात कही जा रही है. 2014 में आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 2, कांग्रेस को 0, वाईएसआर कांग्रेस को 8 सीट मिली थीं.

 

-आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कर्नाटक में बीजेपी को 21-25 सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 3-6 सीट मिल सकती हैं.

 

-गुजरात में भी फिर कमल खिलने का अनुमान जताया गया है. राज्य की 26 लोकसभा सीट में से 25-26 बीजेपी को मिल सकती हैं. 2014 में गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट बीजेपी ने जीती थीं.

 

-गोवा में बीजेपी को दोनों लोकसभा सीट मिलने का अनुमान आजतक-माय एक्सिस के सर्वे में जताया गया है. 2014 में भी दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीती थीं.

इस चुनाव कौन-से मुद्दे जनता को ज्यादा भाए? देखें रिपोर्ट …

-महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आजतक माय एक्सिस के सर्वे के मुताबिक राज्य की 48 में से 38-42 सीट भाजपा को मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 6-10 सीट मिल सकती हैं. 2014 में बीजेपी को महाराष्ट्र में 42 सीट मिली थीं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी को 2-2 सीट मिलने का अनुमान हैं.

 

– एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से बीजेपी 23-25 सीट जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं.

 

-एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी का जलवा बरकरार रहने का अनुमान है. राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 26-28 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 1-3 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

 

-छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 7-8 सीट मिलने की बात सर्वे में कही गई है. कांग्रेस को 3-4 सीट मिल रही हैं. 2014 में बीजेपी को 11 में से 10 सीट मिली थीं.

 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में CICERO के साथ मिलकर पूरे देश का मूड टटोलने की कोशिश की थी. इसमें बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही गई थी.

इस सर्वे में एनडीए को 261-282, यूपीए को 110-120 और अन्यों को 150-162  सीट मिलने की संभावना जताई गई थी. नतीजे भी इसके आसपास ही आए थे.

 

अप्रैल 2019 में आजतक ने पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के तहत सर्वे कराया था, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राफ उन प्रदेशों में तेजी से बढ़ा है जहां तकरीबन डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कांग्रेस के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. सर्वे में कहा गया था कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए के दोबारा सत्ता में आने की संभावना दो में से एक यानी आधी है.

 

52 फीसदी लोग मानते हैं कि कांग्रेस में राहुल पीएम के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं. 11 फीसदी ने मनमोहन सिंह, 7 फीसदी ने सोनिया गांधी और 5 फीसदी ने प्रियंका गांधी के पक्ष में वोट दिया.

 

इसके 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.

 

LIVE TV