किशोर ने दादा के खाते से 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर PUBG पर किए खर्च

केंद्र सरकार ने चीनी गेमिंग एप पबजी पर बैन लगा दिया है. हाल ही में बैन किए गए पबजी का नशा दिल्ली के एक किशोर के सिर पर ऐसा चढ़ा कि उसने अपने दादा के बैंक अकाउंट को ही खाली कर दिया. किशोर ने दादा के खाते से 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर PUBG पर खर्च कर दिए। 

इसका खुलासा उस समय हुआ, जब BSNL से सेवानिवृत्त पेंशनर दादा के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर खाते से 2500 रुपये डेबिट किए जाने का मैसेज आया. बैंक अकाउंट में केवल 275 रुपये बचे होने का मैसेज देख पेंशन धारक दादा के होश फाख्ता हो गए. पीड़ित ने जब जानकारी ली तो पता चला कि उनके अकाउंट से दो महीने के अंदर पेटीएम के माध्यम से 2 लाख 34 हजार से अधिक रुपये निकाले जा चुके हैं. पीड़ित ने इस बारे में दिल्ली पुलिस से शिकायत की. पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि पैसे ट्रांसफर किए जाने को लेकर उनके फोन पर कोई ओटीपी भी नहीं भेजा गया. 

दिल्ली पुलिस ने पड़ताल कर पेटीएम ID धारक को पकड़ा. पेटीएम ID 23 वर्षीय पंकज कुमार के नाम से थी. जिसकी KYC भी हो चुकी थी. पंकज ने बताया कि उसके नाबालिग मित्र ने उससे उसकी पेटीएम ID और पासवर्ड मांगा था. उसने बताया था कि उसकी पेटीएम ID की KYC पूरी नहीं है. पंकज के पेटीएम से PUBG के लिए गूगल प्ले को कई भुगतान किए गए थे.  जब जांच आगे बढ़ी तो यह करतूत पेंशनर के पोते द्वारा ही किए जाने का खुलासा हुआ.

LIVE TV