किर्गिस्तान में विमान दुर्घटना में 37 की मौत

किर्गिस्तानबिश्केक| किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हवाईअड्डे के समीप एक आवासीय इलाके पर तुर्की एयरलाइन्स का एक मालवाहक विमान गिर गया, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई। किर्गिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के अनुसार, “विमान हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बदल सकती है, लेकिन हादसे में कम से कम 30 स्थानीय नागरिक और चालक दल के सदस्यों की मौत की पुष्टि हुई है।”

समाचार एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार हांगकांग से इस्तांबुल जा रहा विमान राजधानी के मानास हवाईअड्डे के पास स्थित गांव दाचा-सु में घुस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में घायल हुए आठ लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं।

किर्गिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता एलीना बयालिनोवा ने कहा, “पायलट की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”

आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा है कि विमान में चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें से एक बच गया है।

तुर्की एयरलाइन्स ने ट्विटर के जरिए हादसे की खबर की पुष्टि की है।

LIVE TV