प्रतिबंध पर बौखलाया उत्‍तर कोरिया, कहा- अमेरिका को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

किम जोंगसियोल । अमेरिका द्वारा नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वहां की तानाशाही पार्टी के नेता किम जोंग ने बयान में कहा है कि अमेरिका ने हम पर प्रतिबंध लगाकर एलान-ए-जंग किया है, लिहाजा अब इसका खामियाजा अमेरिका को भुगतना पड़ेगा। जोंग ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है।

किम जोंग ने की युद्ध की घोषणा

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजंसी के मुताबिक यूनाइटेड स्टेट्स की ओर से “the worst hostile act” गठित किया गया है, जिसके तहत नॉर्थ के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई थी। गौरतलब है कि अमेरिका ने पहली बार उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग पर प्रतिबंध लगाया है। मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

मानवाधिकारों को लेकर किसी उत्तर कोरियाई नागरिक के खिलाफ पहली बार अमेरिका ने इस तरह का कदम उठाया है। चीन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वह एकतरफा प्रतिबंधों के विरोध में है। इससे पहले अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि किम के अलावा उत्तर कोरिया के दस अन्य अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध के बाद नॉर्थ कोरिया के इन सभी लोगों की अमेरिका में मौजूद संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और अब ये लोग अमेरिकी संस्था के साथ कोई कारोबार नहीं कर सकेंगे।

इससे पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया में हो रही गतिविधियों पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक उत्तर कोरिया की जेलों में 80 हजार से एक लाख 20 हजार तक कैदी हैं, जिन्हें रोज यातनाएं दी जाती है। गौरतलब है कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पहले से ही संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।

LIVE TV