किन्नरों के आपसी विवाद में बदमाशों ने किन्नर को मारी गोली, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

REPORT-JAVED/GHAZIABAD

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके की बापूधाम कॉलोनी में रविवार की सुबह अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई । जब मॉर्निंग वॉक कर रहे एक किन्नर को बाइक सवार लोगों के द्वारा गोली मार दी गई गोली मारकर बाइक सवार बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

किन्नर को मारी गोली

जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई । और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हलक में जमीन पर पड़े पायल किन्नर को अस्पताल में भर्ती कराया। और हमलावरों की तलाश में जुट गई।

हालांकि शुरुआती जांच में यह माना जा  रहा है कि किन्नरों के आपसी विवाद को लेकर किन्नरों के ही साथियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

अयोध्या फैसले से पहले SSP दिनेश कुमार पहुंचे दारुल उलूम देवबंद, मदरसा संचालको से की मीटिंग

मिली जानकारी के अनुसार थाना कविनगर इलाके की बापूधाम इलाके में रहने वाले आंचल नाम का किन्नर रोजाना की तरह रविवार को भी सुबह ही मॉर्निंग वॉक कर रहा था ।इसी दौरान अचानक बाइक पर सवार दो लोग मौके पर पहुंचे। और जैसे ही किन्नर को देखा तो उन्होंने किन्नर पर गोली चलाने शुरू कर दी।

इस दौरान जैसे ही किन्नर को गोली लगी, वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया। और गोली की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। उधर मॉर्निंग वॉक कर रहे अन्य लोगों ने हमलावरों का पीछा करने का प्रयास किया तो हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए । इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर घायल अवस्था में पड़े किन्नर को पास के ही अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जैसे ही इसकी सूचना घायल किन्नर के अन्य साथियों को मिली तो उसके अन्य किन्नर साथी भी मौके पर पहुंच गए ।और पुलिस से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

LIVE TV