किताब में मस्जिद को बताया प्रदूषण का कारण, बौखलाए लोग, ऑनलाइन याचिका शुरू

किताब में मस्जिदनई दिल्ली: ICSE बोर्ड की छठी क्लास की किताब में छपी एक तस्वीर पर बवाल मचा हुआ है। इस किताब में मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण के सोर्स के तौर पर दिखाया गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद  लोग प्रकाशक से माफी की मांग के साथ किताब के मौजूदा संस्करण से तस्वीर हटाने की मांग कर रहे हैं।

किताब में मस्जिद की तस्वीर पर बवाल

प्रदूषण के कारणों पर आधारित इस तस्वीर में ट्रेन, कार, प्लेन और मस्जिद को शोर पैदा करने वाले चिन्हों के साथ दिखाया गया है। इनके बगल में खड़ा एक आदमी अपने हाथों से कानों को बंद किए हुए परेशान दिख रहा है। इसको लेकर नाराज यूजर्स ने किताब एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की है।

ये तस्वीर विज्ञान की किताब में छपी है जिसे सेलिना पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है। हालांकि आईसीएसई बोर्ड के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन प्रकाशक ने तस्वीर के लिए माफी मांगी है।

LIVE TV