किताब में उतारी Depression से दीपिका पादुकोण की जंग की कहानी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज शानदार प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं दीपिका कभी डिप्रेशन की शिकार हुई थीं. अपने उन तनावपूर्ण दिनों के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस कई बार इमोशनल हुई हैं. दीपिका ने डिप्रेशन के बारे में लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात करने का हौसला दिया है. अब एक्ट्रेस की इसी जंग को किताब की शक्ल दी जाएगी.

deepika-padukone

किताब के रूप में रूप में दीपिका के डिप्रेशन से जंग की कहानी बच्चे पढ़ पाएंगे. ईस किताब का नाम होगा The Dot That Went For A Walk. इसे लक्ष्मी नांबियर, रीमा गुप्ता और शारदा अक्किनेनी ने लिखा है. किताब में 51 भारतीय महिलाओं की कहानी के बारे में बताया जाएगा. किताब का मकसद शुरुआती उम्र में बच्चों को वूमन पावर से अवगत कराना है. बुक में देशभर के 51 आर्टिस्टों के चित्रण (illustrations) को भी शामिल किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BomNGUlhbvX/?utm_source=ig_embed

एक्टर्स के illustrations को रितु भट्टाचार्य क्रिएट करनेंगी. शारदा अक्किनेनी ने मिड डे से बातचीत में बताया कि दीपिका अपने चैप्टर के बारे में बात करते हुए काफी खुश थीं.

6 साल की मासूम आग से झुलसी, नाना ने लगाया सौतेली मां पर आरोप

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो शादी के बाद उनकी अगली फिल्म छपाक है. इसे मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. ये एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. दीपिका के साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे.

LIVE TV