अगर आपके शरीर में भी हो रहे ऐसे बदलाव, तो जरूर कराएँ किडनी की जांच

हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण अंगों में किडनी का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। जिस तरह दिल हमारे शरीर को चलाने के लिए कार्य करता है उसी प्रकार किडनी भी हमारे शरीर को चलाने के लिए बहुत अहमियत देती है।हमारे शरीर के भीतर सभी वेस्ट पदार्थ को बाहर निकालने का कार्य किडनी करती है, और यह रक्त को शुद्ध कर रक्त को कई जरूरी अंगों तक पहुंचाने का कार्य करती है।

शरीर में भी हो रहे हैं ये बदलाव तो तुरंत कराएँ किडनी की जांच

जिसके माध्यम से हमारे पूरे शरीर में रक्त का संचार नियमित रूप से हो पाता है। अगर किडनी खराब हो जाए तो व्यक्ति मुश्किल से 1 से 2 महीने तक ही जीवित रह सकता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण के बारे में बताएंगे, जो किडनी खराब होने के संकेत हैं। जिनके नजर आते ही आपको सतर्क हो जाना चाहिए, और तुरंत आपको किडनी की जांच के लिए जाना चाहिए।

उल्टी, मितली और कमजोरी

किडनी खराब होने पर उल्टी और मतली की समस्या शुरू हो जाती है। इसके साथ शरीर में हीमोग्लोबिन के कम हो जाने के चलते कमजोरी और आलस्य भी महसूस होता है।

कश्मीर में चिल्लई कलां से पहले कड़ाके की ठंड

शरीर मे सूजन आ जाना

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि किडनी हमारे शरीर से वेस्ट मैटेरियल को बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन, किडनी के खराब हो जाने की वजह से वेस्ट मैटेरियल शरीर से बाहर नहीं आ पाते हैं और इनमें मौजूद टॉक्सिन्स हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। और इस वजह से अक्सर शरीर के कई हिस्सों में ‘या’ पूरे शरीर में सूजन की समस्या देखने को मिलती है।

भूँख न लगना

शरीर में सूजन नज़र आ रही है? तो जरूर करें ये घरेलू इलाज

किडनी खराब होने से वेस्ट मटेरियल शरीर से बाहर नहीं निकलता है, और इस से पाचन क्रिया भी दुरुस्त नहीं रहती है। आपके द्वारा खाया गया खाना नहीं पच पाता है पेट के भीतर कई हिस्सों में रुका होता है। इस वजह से आपको अधिक खाना खाने की इच्छा नहीं पड़ती है और आपकी भूख धीरे-धीरे कम होने लगती है।

हीमोग्लोबिन कम हो जाना

शरीर में रक्त संचार को नियमित बनाए रखने में किडनी का बहुत बड़ा योगदान होता है। किडनी के खराब हो जाने के चलते खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने लगती है, और इस वजह से आप थकान चिड़चिड़ापन आदि महसूस करने लगते हैं। जैसे ही आपको यह लक्षण नजर आए तो आपको तुरंत ही हीमोग्लोबिन चेक कराने जाना चाहिए। अगर हीमोग्लोबिन कम नजर आता है और उसके साथ कई लक्षण नजर आते हैं (जो किडनी खराब होने के लक्षण है), तो आपको तुरंत किडनी चेकअप कराना चाहिए।

बार-बार पेशाब आना या कम पेशाब आना

किडनी फिल्टर का कार्य करती है और इसके खराब हो जाने के कारण शरीर का द्रव्य पदार्थ फिल्टर होने में समय लेता है। और यही एक कारण है कि आपको बार-बार पेशाब जाने की समस्या होती है, और कम पेशाब आती है।

पेशाब के साथ खून आना

अगर आप की पेशाब के साथ हल्का खून का भी स्त्राव हो रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। यह किडनी के खराब होने से पहले का ही संकेत है। हालांकि, यह संकेत आपको किडनी के कुछ हद तक डैमेज हो जाने के बाद नजर आता है।

LIVE TV