सुषमाभक्ति : किडनी दान करने को तैयार यूपी का ये गरीब शख्स

 किडनी दान बरेली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की खबर से देशभर से उनके चाहने वालों मे मायूसी है। भाजपा नेताओं सहित कई बड़े राजनेताओं ने उनके जल्‍द ही ठीक होने की कामना भी की, लेकिन सुषमा को भी यह उम्‍मीद नहीं होगी कि कोई उनके लिए अपनी किडनी दान दे सकता है।

जी हां, बरेली के प्रबोध बाबू अपनी किडनी सुषमा स्वराज को दान करने के लिए आगे आए हैं। गरीबी से जूझ रहे प्रबोध विदेश मंत्री को मुफ्त में किडनी देने को तैयार हैं।

गुलाबनगर निवासी प्रबोध काफी दिन से परिवार चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। छंटनी के शिकार हुए प्रबोध वापस नौकरी पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पहले भी वे परिवार की गरीबी दूर करने के लिए किडनी बेचने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मांग चुके हैं।

मंगलवार को जैसे ही सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने का समाचार मीडिया में आया, प्रबोध सिन्हा ने किडनी दान करने का प्रस्ताव मीडिया के जरिए पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना देश के हर नागरिक के साथ है। विदेश मंत्री की किडनी फेल होने से मैं दुखी हूं। मौत के बाद मेरे अंग बेकार हो जाएंगे। मैं चाहता हूं कि मेरी किडनी विदेश मंत्री के काम आ सके।

LIVE TV