आईपीएल : पंजाब ने मुंबई पर हासिल की बड़ी जीत

किंग्स इलेवनविशाखापट्टनम| किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

किंग्स इलेवन ने 124 पर रोका

डॉ. वाई. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 43वें मैच में मुंबई की टीम पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी।

एक समय 100 रनों के आकंड़े को मुश्किल से छूती दिख रही मुंबई को केरन पोलार्ड (27) और कुणाल पंड्या (19) ने इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इनके अलावा नीतीश राणा ने 25 रनों का योगदान दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने गलत साबित किया। विकेटों के पतन की शुरुआत उन्मुक्त चंद (0) से हुई। वह दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सात रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

टीम ने 61 रनों पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवा दिए थे। अंबाती रायडू (0), रोहित शर्मा (15), नीतीश और जोस बटलर (9) पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद पंड्या ने पोलार्ड के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जैसे ही इन दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलना शुरू किया तभी दोनों एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। दोनों 103 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

टिम साउदी (1) और मिशेल मैक्लेघन (4) भी विकटों का पतन नहीं रोक सके। हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 14 और दो रन बनाकर टीम का स्कोर 124 तक पहुंचाया।

पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में महज 15 रन दिए और चार विकेट लिए। उनके अलावा संदीप शर्मा ने चार ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट लिए। मोहित शर्मा ने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिए। अक्षर पटेल एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

LIVE TV