कासगंज में सामने आया तीन तलाक का मामला, बच्चा पैदा न होने पर शौहर ने दिया तलाक

रिपोर्ट:-आयुष भारद्वाज/कासगंज

देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी देश और प्रदेश तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक शौहर ने अपनी बेगम को  तलाक दे दिया है। उसका कसूर सिर्फ इतना है कि वह माँ नहीं बन पायी।

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा का है। जहाँ पीड़िता की शादी 12 वर्ष पूर्व मुश्लिम रीतिरिवाज के साथ इसरार अहमद से हुई थी। लेकिन 12 बर्ष बाद भी बेगम मां नही बन सकी। जिसकी बजह से शौहर बेगम के साथ आये दिन मारपीट करता रहता है।

तीन तलाक

पीड़िता ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि उसने अपने पति से कहा क्यो न हम दोनों अपना मेडिकल चैकअप करा ले,जिससे की हम दोनों में जो कमियां होंगी वो दूर हो जायेंगी। इसी पर पति ने बोला मेरे में कोई कमी नही है अपना इलाज मायके जाकर करा लें।

प्रयागराज में चरम पर पहुंचा सर्दी का सितम, पारा पहुंचा 3 डिग्री के करीब

तो में अपने मायके जाकर इलाज कराया लेकिन  मेरा इलाज होने के बाद भी मेरे बच्चा नही हुआ। तो  मेरे पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। उनसे भी बच्चा नही हुआ है।

पति ने मुझसे से तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। पीड़िता ने कासगंज के कोतवाली गंजडुंडवारा में अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है।  जहाँ पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गयी है।

LIVE TV