काले झंडे लहराए कन्हैया की सभा में , विरोधी को पीटा

kanhaiya-kumar_5725c640ddfeeएजेंसी/  पटना : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी इस सभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअयल यह सभा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित की जा रही थी। इस दौरान एक युवक काला ध्वज लेकर सभा में दाखिल हुआ और उसने भारत माता की जय के जयकारे लगाए।

ऐसे में कन्हैया कुमार के समर्थकों ने उस प्रदर्शनकारी को पीट दिया। इसके बाद सभा स्थल पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक सभागार में कन्हैया ने भाषण की शुरूआत की। जब उनका भाषण चल रहा था तो एक युवक विरोध में सामने आ गया। इस युवक ने कन्हैया कुमार के विरोध में काला झंडा लहरा दिया और फिर भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

कन्हैया के समर्थकों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। यह युवक भारत माता की जय के जयकारे लगा रहा था। उल्लेखनीय है कि देशविरोधी नारेबाजी लगाने वाले छात्र नेता कन्हैया कुमार देश के कई क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं। उन्होंने नागपुर, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे और मुंबई में भी यात्राऐं की लेकिन जहां भी वे जा रहे हैं वहां उनका विरोध हो रहा है। मगर इसके बाद भी वे बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

कन्हैया कुमार ने पहले दिन मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत वामपंथी नेताओं से भेंट भी की। हालांकि कन्हैया कुमार ने बिहार में शराबबंदी के निर्णय पर अपनी रज़ामंदी नहीं जताई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितिन नवीन ने विरोध करते हुए कहा कि जो लोग देशद्रोही नारेबाजी कर रहे हैं उन्हें ही वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। बिहार में कन्हैया का रेडकार्पेट बिछाकर स्वागत हो रहा है।

LIVE TV