डार्क अंडर आईज से हैं परेशान तो घबराइये नहीं… ये तरीका फिर से कर देगा जवान

काले घेरेआंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे लोगों की बढ़ती उम्र बंया करते हैं और अक्सर बुजुर्गों में ही ये समस्या सामने आती है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में युवाओं में भी ये समस्या दिखना आम बात हो चुकी है। ऐसे में अगर आप काले घेरे से परेशान हैं तो इन खास टिप्स को अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

नेशनल स्किन सेंटर के निदेशक नवीन तनेजा ने आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।

यह भी पढ़ें :- इलेक्शन कमीशन ने दिया केजरीवाल को झटका, जब्त होगी झाड़ू!

विशेषज्ञों के मुताबिक आखों के नीचे से काले घेरे मिटाने के लिए ठंडे पानी या दूध में भीगा हुआ साफ कपड़ा लेकर  कुछ मिनटों के लिए अपनी पलकों के पास रखें। इसी तरह आप बर्फ के टुकड़े को भी कपड़े में लपेटकर आंखों के पास रखकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

रेफ्रिजरेटर में आधे घंटे तक रखे गए दो ब्लैक या ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करके भी आप काले घेरे की समस्या दूर भगा सकते हैं। इन टी बैग को आप 10-15 मिनट तक अपनी आंखों पर रखें। इसके बाद उन्हें हटाएं और अपना मुहं धो लें।

यह भी पढ़ें :- साथ देने वाले बन गए मोदी के दुश्मन, लाखों की सेना लेकर शुरू करेंगे संग्राम

पुदीने की पत्तियों को पीसकर नींबू के रस में मिलाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं। रोजाना दो बार इसके प्रयोग से आप इस समस्या को हमेशा के लिए टाट बाय बाय कह सकते हैं।

इसके लिए आप दो चम्मच मलाई और एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं और इसे काले घेरों पर लगाएं। 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें इससे भी आपको काफी फायदा मिलेगा।

LIVE TV