कालेधन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कई सफेद चेहरे आज होंगे काले, नियम लागू

कालेधननई दिल्ली। कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक ठोस कदम उठा रही है। पहले 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाकर कालेधन को कैश के रूप में रखने वालों को चोट पहुंचाई। और अब खबर आ रही है कि केंद्र सरकार विदेशों में छिपे कालेधन को भी वापस लाने के लिए कदम उठाने जा रही है। आयकर विभाग ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ ‘बिना आयकर भुगतान वाली विदेशी संपत्तियों’ के मामले में जांच के लिए लुधियाना कोर्ट का रुख करते हुए आरोप पत्र दायर किया है।

यह भी पढ़ें: 500 और 1000 के नोट के बदले पाक मांग रहा डॉलर्स, भारत को दे डाली धमकी

यह मामला तब सामने आया था जब इनकम टैक्स विभाग जिनेवा के HSBC बैंक में भारतीय लोगों के खातों की जांच कर रहा था। आयकर विभाग ने आरोप पत्र में कहा, ‘शख्स झूठ बोल सकते हैं लेकिन तथ्य और कागजात नहीं। इस केस में सारे तथ्य और जानकारी विदेश की अथॉरिटी से मिली है।

2015 में इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि स्विस लीक केस तब उजागर हुआ था जब HSBC के 628 खातों की जांच शुरू हुई। उसमें से एक अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर का भी था।

LIVE TV