जानिए ‘काली मिर्च चिकन’ की स्वादिष्ट रेसिपी, जिसका स्वाद चख सब भूल जाएंगे आप!

आप सभी ने चिकन की बहुत सी रेसिपी ट्राई की होंगी जैसे की चिकन मसाला, बटर चिकन पर क्या कभी आपने घर पर काली मिर्च चिकन का स्वाद चखा हैं। अगर नहीं, तो हमारे होते हुए आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर रेस्टोरेंट जैसा काली मिर्च चिकन बनाना सिखाएंगे। बता दें कि काली मिर्च चिकन नॉर्थ इंडियन रेसिपी है, जो काली मिर्च, अदरक-लहसुन के पेस्ट और गरम मसाले के साथ बनाई जाती है।

जानिए ‘काली मिर्च चिकन’ की  स्वादिष्ट रेसिपी, जिसका स्वाद चख सब भूल जाएंगे आप!

काली मिर्च चिकन की अच्छी बात ये है कि ये दही और काली मिर्च की अच्छाई के साथ बनाई गई एक मलाईदार और स्वादिष्ट डिश है। यह एक ऐसी रेसिपी है जिसे पार्टियों जैसे स्पेशल मौके पर बनाया जा सकता है। आप भी इस रेसिपी को रात के खाने में सर्व कर सकती है। इस डिश का आनंद आप पुलाओ और सलाद के साथ ले सकते हैं।

काली मिर्च चिकन रेसिपी

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फल, जिनकी कीमत में आ जायेगी एक लक्ज़री कार

सामग्री:

  • चिकन- 500 ग्राम
  • अदरक का पेस्ट- 1/2 टेबल स्पून
  • काली मिर्च का चूर्ण- 3/4 स्पून
  • रिफाइंड तेल-  टेबल स्पून
  • लौंग- 4
  • बारीक कटा प्याज- 2
  • आवश्यकतानुसार नमक
  • पिसी हुई हल्दी- 2 स्पून
  • लहसुन का पेस्ट- 1/2 टेबल स्पून
  • गरम मसाला पाउडर- 1 स्पून
  • हरी इलायची- 2
  • दालचीनी छड़ी- 2 इंच
  • पुदीने के पत्ते- 1 मुट्ठी बारीक कटे
  • तेज पत्ता- 2
  • दही- 1/4 कप

गार्निशिंग के लिए

  • हरी धनिया

बनाने की विधि:

  • काली मिर्च चिकन रेसिपी के लिए सबसे पहले चिकन को दही, नमक, हल्दी पाउडर और 1/4 स्पून काली मिर्च पाउडर के साथ मिलाएं। इसके बाद इसे लगभग 1 घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए अलग रख दें।

मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर अरबाज़ खान ने दिया मीडिया के सवालों का हंसकर जवाब, देखें वायरल वीडियो

  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें तेज पत्ता, इलायची, दालचीनी, लौंग डालें और मध्यम आंच पर थोड़ी देर तक भूनें।
  • इसके बाद पुदीने के पत्ते डालकर भूनें। अब इसमें कटा हुआ प्याज डालें और तब तक इसे चलाएं जब तक यह सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और तब तक चलाएं जब तक सामग्री अच्छी तरह से आपस में मिक्स ना हो जाए।
  • अब पैन में मैरीनेट किया हुआ चिकन डालें और इसे थोड़ी देर भून लें। इसके बाद पैन को ढक्कन के साथ कवर कर दें और मध्यम आंच पर चिकन के नरम होने तक पकाएं।
  • जब चिकन पानी छोड़ना शुरू कर दें। तब चिकन में गरम मसाला और बाकी काली मिर्च डालें और अच्छी तरह से पकाएं।
  • काली मिर्च चिकन अब तैयार है। तैयार चिकन को आंच से उतार दें और इसे बारीक कटे हुए हरे धनिया पत्ती से गार्निश करें।

LIVE TV