जज के सामने हुई दबंग की बोलती बंद, पर्चे से पढ़कर दिए जवाब  

काला हिरण शिकार मामले मेंजोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट में शुक्रवार को सलमान खान के अलावा मामले में आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे के मुलजिम बयान दर्ज हुए. मुलजिम बयान मजिस्ट्रेट दलपतसिंह राजपुरोहित के सामने हुए. कोर्ट में सलमान अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान के आधार पर 65 सवाल पूछे गए. इन सवालों के जवाब सलमान ने एक पेपर से पढ़कर दिए.

सलमान ने 65 में से 55 सवालों के जवाब में कहा कि ये गलत हैं और बाकी के सवाल का जवाब उन्हें पता नहीं था.

सलमान के वकील ने हर सवाल के बाद उन्हें समझाते फिर उनका जवाब देते.

इस पर अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई. लेकिन सलमान के अधिवक्ताओं ने इसे सही बताया.

कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से कहा, ‘ऐसा पहली बार थोड़े ही हो रहा है, अगर कोई सवाल समझ में नहीं रहा है तो पूछ सकते हैं.’

सुनवाई के दौरान सलमान की बहन अलवीरा उनके अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत मौजूद थे.

इस मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी. लेकिन किसी आरोपी को पेश नहीं होना होगा.

वहीं सैफ, नीलम, तब्बू सोनाली बेंद्रे और स्थानीय आरोपी दुष्यंत सिंह से 61-61 सवाल पूछे ग. लेकिन सभी ने आरोपों को नकारा दिया.

 

 

 

LIVE TV