गरीब के खाते में आए 62 लाख रुपए, फिर लगा झटका

कालाधन ठिकानेप्रतापगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोट बंदी के फैसले ने कालाधन रखने वालों की नींदें हराम कर दी हैं। पिछले मंगलवार को पीएम मोदी के ऐलान के बाद से कालाधन अजीबोगरीब तरीके से ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। बीते हफ्ते आई ढेर सारी ख़बरों में कहीं रुपए को गंगा में बहाया जा रहा है तो कहीं अलाव बना कर जलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, जन धान खाते में भी कालाधन ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते अब जन धन खाते में रुपए जमा करने की सीमा 50 हजार रुपए तय कर दी गयी है। ताजा मामले में प्रतापगढ़ में एक युवक के खाते में अचानक 62 लाख पहुंचे तो वह खुशी से झूम उठा और मोदी जी को थैक्यू बोलने लगा। दूसरी ओर कासगंज में एक व्यक्ति 32 लाख रुपए ठिकाने लगाने से पहले दबोच लिया गया।

कालाधन ठिकाने लगाने की कोशिश

ख़बरों के मुताबिक़ प्रतापगढ़ के युवक के खाते में 62 लाख रुपए पहुंचने का मामला सामने आया है। बैंक ने शक होते ही खाता सीज कर दिया। यह खाता प्रतापगढ़ के मान्धाता क्षेत्र में रहने वाले अजय कुमार पटेल का बताया जा रहा है।

500-2000

दूसरी ओर कांसगंज में भी 32 लाख रुपए ठिकाने लगाने ले जा रहे युवक को धर दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक़ पकड़े गए शख्स की पहचान गारमेंट्स व्यापारी अनिल वार्ष्णेय के रूप में हुई। सुबह करीब पांच बजे अनिल तीन बैगों में रुपए भरकर दिल्ली ले जा रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़ अनिल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

LIVE TV