पुलिस ने जब्त की पांच लाख की नकदी, राजधानी से आया पैसा

कालाधन ठिकाने नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद पूरे देश में गलत तरीके से पैसा कमाने वाले लोग कालाधन ठिकाने लगाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से उतरने वाले एक शख्स के पास से पांच लाख की नकदी बरामद की है। जब्त की गयी नकदी में 500 और 1000 के पुराने नोट मिले हैं।

कालाधन ठिकाने लगाने की कोशिश

ख़बरों के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल निवासी सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आया था। पुलिस ने नोट जब्त कर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सियालदह से सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति भारी मात्रा में नोट लेकर आ रहा है।

इसकी जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और रेलवे पुलिस ने बृहस्पतिवार को ट्रेन में छापा मार यात्री को दबोच लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से पांच लाख रुपये बरामद हुए। यात्री की पहचान महादेव भंडारी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि बरामद रुपये उसकी एक्सपोर्ट कंपनी के हैं। आयकर विभाग मामले की छानबीन कर रहा है।

LIVE TV